SC ने यूपी सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, पूछा- मामले में कितने हुए अरेस्ट

तीर्थन घाटी के भिंडी थाच में शहीद लगन चन्द मेमोरियल कप सीजन-4 का सफल समापन। युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में ’गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई-राजस्थान स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी इंजेक्शन-राजस्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय-रिजल्ट पेशाब में प्रोटीन आने का कारण भोपाल गैस त्रासदी-सुनवाई बिलासपुर पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार आइपीएल सट्टे में लाखों का दाँव लगाने वाले तीन सटोरिये पकड़े गए शराब और नकदी बरामद मोहला-मानपुर के ग्राम संबलपुर में नवीन पुलिस कैंप की स्थापना मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गोरखपुर में जनसभा मतदान प्रतिशत हेतु जन जागरण कार्यक्रम चित्रकूट आज का राशिफल हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी

SC ने यूपी सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, पूछा- मामले में कितने हुए अरेस्ट

Anjali Yadav 07-10-2021 14:23:51

अंजलि यादव,          
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,          


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल और पांच किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को स्वतः संज्ञान में लिया था. एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद ही सुनवाई करने की बात कही थी.

सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई शुरू करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने शुक्रवार तक ये रिपोर्ट देने को कहा है, इसके साथ ही कल फिर सुनवाई होगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से सवाल किया कि इस मामले में कितनी एफआईआर हुई हैं, कितने लोग गिरफ्तार हुए. कितने आरोपी हैं, ये सब बताएं. 

हो चुकी है. सुनवाई शुरू होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने इसी मामले को अधिवक्ता शिव कुमार त्रिपाठी और सीएस पांडा के पत्र पर दर्ज किया था. हमने इसे जनहित याचिका के तौर पर दर्ज को कहा था लेकिन असमंजस के चलते ये स्वतः संज्ञान के तौर पर दर्ज हो गया था. इस मामले में दोनों वकीलों को सुप्रीम कोर्ट ने पेश होने को कहा. Also Read - प्रमोशन में
रिजर्वेशन का मुद्दा: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में SC-ST कर्मचारियों के पक्ष में रखी ये दलीलें

बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया था. आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने अपनी थार जीप से प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचल दिया. इसमें पांच किसानों की मौत हो गई थी, जबकि घटना के बाद हुए बवाल में तीन और लोगों की मौत हुई. इनमें बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल है. योगी सरकार ने मृतक किसानों के परिजनों को 45 लाख रुपए जबकि घायलों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया था. केंद्रीय मंत्री के बेटे पर मुकदमा भी किया गया है, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

घटना के बाद ज़बरदस्त सियासी हंगामा हुआ और विपक्षी दलों ने सरकार पर जोरदार हमला बोला. लखीमपुर खीरी जा रहीं प्रियंका गांधी को 24 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखा गया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लखनऊ एअरपोर्ट से वापस भेज दिया गया. लखीमपुर खीरी व आसपास जिलों में इंटरनेट बंद कर धारा 144 लगा दी गई. बुधवार की शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को सरकार ने लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी थी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात की थी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :